कलेक्ट्रेट परिसर स्थित,बचत भवन सभागार में,गुरुवार को जिला अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक संपन्न हुई,राहुल गांधी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ यह बैठक की गई है।जिसमें विकास कार्यों के अपने-अपने प्रस्ताव सभी नेताओं ने,सांसद के समक्ष प्रस्तुत किया।दिशा की बैठक से बाहर निकालने के बाद,बारी बारी मीडिया से नेता रूबरू हुए और,अपने-अपने बयान दिए