सोमवार सुबह 10 बजे पोषण माह के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शाहपुर में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता और एनीमिया जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर जानकारी भी सजा की है।