मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर थाना क्षेत्र में ऋषिकुंड गांव में भाई बहन का त्योहार करमा धरमा को ले तीन भाइयों के इकलौती बहन ललिता देवी अपने ससुराल से मायका आई थी । और करमा धरमा को ले आज वह अपने गांव के सहेलियों साथ सजावट का सामान ( जिसमे कास का फूल , अन्य पेड़ पौधा) के लिए बरसाती नदी जहां अभी काफी पानी आया हुआ था गई हुई थी। और इस दौरान वह अपनी सहेलियों के सा