*ताखा तहसील के नगला लच्छी में 13 बीघा जमीन पर मेडबंदी, प्रशासन ने दिखाई तत्परता* आपको बताते चले आज दिन बुधवार सुबह समय करीब 11 बजे ताखा तहसील क्षेत्र के नगला लच्छी गांव में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई के तहत लगभग 13 बीघा जमीन की मेडबंदी कराई गई। यह कार्रवाई जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारियों ने सक्रियता के साथ हिस्सा लिया।