SECL की तरफ से कंचनपुर में अंतर राज्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है शनिवार को 14 वर्षीय वर्ग व 17 वर्षी वर्ग का फाइनल फुटबाल टूर्नामेंट मैच का समापन मुख्य अतिथि विधायक भैयालाल राजवाड़े की उपस्थिति में हुआ 14 वर्षी में कंचनपुर की टीम ने जीत हासिल की वहीं केंद्रीय विद्यालय जीत हासिल की यूथ क्लब आमापारा विजेता रही