जगदलपुर-सुकमा मार्ग पर दरभा घाटी NH30 रास्ते मे बड़ी दुर्घटना हुई,लोड लेकर आ रही माल वाहन ट्रेलर अनियंत्रित होकर रास्ते मे पलटी,कोई हताहत नहीं हुई,स्थानीय पुलिस व सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुँचे,ट्रेलर वाहन के पलटने से बड़ी वाहनों की आवाजाही बाधित हुई, छोटी वाहने किनारे से निकल रही,देर शाम तक पुलिस टीम राहत कार्य में जुटे रहे,सुकमा तक बसों की आवागमन बाधित रही।