बिथान प्रखंड अंतर्गत सखवा ढाला के समीप शुक्रवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। समय करीब 6:00 बजे स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक के बगल से बाइक सवार निकल रहा था इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान साधु यादव के पुत्र बताया गया है।