महेवागंज स्थित गोलदार हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही के चलते नवजात शिशु की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।जहां बीते दिन विपिन गुप्ता अपने मृत नवजात शिशु के शव को झोले में लेकर डीएम कार्यालय पहुंचा था। पीड़ित परिवार के आंसुओं और आक्रोश को देखते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तत्काल संज्ञान लिया और अस्पताल को सील करने का आदेश दिया है।