सुलतानपुर जिले की लम्भुआ तहसील क्षेत्र मे श्री गणेश मित्र मंडल समिति बेलसौना बाबूगंज संसारीपुर के तत्वावधान में गुरुवार, 4 सितंबर को भव्य और विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ। सुबह से ही क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आयोजन स्थल पर उमड़ी और हजारों लोगों ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।