मिल एरिया थाना क्षेत्र के,रायबरेली अयोध्या हाईवे पर सुबह सवेरे,तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर,मंगलवार को एक घर में जाकर घुस गया,जिसमें घर में रह रहे लोग,बाल बाल बच गए,घटना में लाखों रुपए का नुकसान होना बताया गया है। गृह स्वामी ने,थाने से मदद की गुहार लगाई है।इस घटना का पूरा वीडियो गृह स्वामी मोहम्मद अंसार ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया है।