24 सितंबर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कटंगी आ रहे है. वह कटंगी कृषि उपज मंडी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में धान उत्पादन करने वाले किसानों को 377 करोड़ 12 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि का वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. रविवार को कलेक्टर मृणाल मीणा ने कटंगी पहुंचकर कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारी देखी।