07 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने सबसे पहले राजस्व प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की। इसमें नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, भू-अभिलेख संधारण एवं न्यायालयीन प्रकरणों शामिल है.