गावां प्रखंड अंतर्गत पटना पंचायत के भेलवा में इन दिनों हो रहे जोरदार बारिश से एक गरीब का आशियाना गिर भर भरा कर गिर गया। घर में बंधे मवेशी बाल बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शिव कुमार वर्मा का घर शनिवार की शाम चार बजे हो रहे बारिश में भर भरा कर गिर गया।