आज शनिवार शाम 5 बजे नगर मुक्कदम परसराम चौपड़े ने विधि-विधान से बैलों की पूजा-अर्चना कर पर्व की शुरुआत की। परंपरा के अनुसार बैल जोड़ी लेकर किसान नगर के पोला ग्राउंड पहुंचे, जहां पूजा-पाठ के बाद तोरण टूटते ही बैलों की दौड़ शुरू हुई।विशेष पूजा-अर्चना माता मंदिर और भीमसेन मंदिर में संपन्न हुई।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष रामचंद्र बोबड़े, उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे,