थाना रुरा पुलिस ने भारत सिंह का पुरवा के युवक विजय सिंह को आत्महत्या के लिये उकसाने की घटना के सम्बन्ध में एक अभियुक्ता व एक अभियुक्त दीपक पासवान पुत्र वीरेंद्र पासवान निवासी चौपरिया पोस्ट पतरावल थाना सनदेउरवा जनपद महाराजगंज को कोल्ड स्टोरेज किशुनपुर से डेरापुर की तरफ करीब 10 कदम की दूरी के पास थाना क्षेत्र रुरा से गिरफ्तार किया।