वनमंडल केशकाल अंतर्गत वन परिक्षेत्र फरसगांव के पांडेआठगांव कुल्हाड़गांव जंगल के आरएफ/74 असिंचित वृषारोपण क्षेत्र के करीब 1 हे. में अवैध कब्जा करने खेती करने का प्रयास कर धान का बुआई किया गया था, सूचना पर मंगलवार को सुबह 9 बजे वन विभाग की टीम ने वन प्रबंधक समिति और ग्रामीणों के सहयोग से वनभूमि ने अवैध कब्जा करने धान का बुआई किए हुए फसल को नष्ट किया गया।