उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडियट कि सुधार परीक्षा का परिक्षाफल घोषित किया गया है बोर्ड के सचिव ने दिन शुक्रवार को 12 बजे बताया हाईस्कूल मे 6657 अनुतीर्ण 1693 उतीर्ण परीक्षार्थी व इंटरमीडियट मे 9154 अनुतीर्ण व 1406 उतीर्ण परीक्षार्थी ने आवेदन किया था, वही हाईस्कूल मे 53 और इंटरमीडियट मे 145 परीक्षार्थीयो का परीक्षाफल जारी किया है।