झुंझुनूं जिले की बबाई पुलिस की टीम ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर विनोद उर्फ सुनील उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में कुल 24 प्रकरण दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीटर विनोद उर्फ सुनील उर्फ मोटा लंबे समय से सकूनत से फरार चल रहा था। टीम ने उसे धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया है।