रांझी निवासी कविता वंशकार ने आज मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे मीडिया को अपनी आपबीती सुनाई, उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी 3 साल पहले साजन वंशकार निवासी रांझी के साथ हुई थी, लेकिन साजन वंशकार सात जन्मों का रिश्ता एक माह भी नहीं चला सका और शादी के महज 1 माह बाद ही साजन वंशकार शराब पीकर अपनी पत्नी से मार पीट करने लगा फिर कुछ दिनों बाद दहेज भी मांगा जाने लगा,