ग्राम कटोरा के रहने वाले विशंभर प्रसाद प्रजापति ने मामला दर्ज कराया है जिसके अनुसार वह खेती किसानी का काम करते हैं चार सितंबर 2025 को रात 9:00 बजे खाना पीना खाकर सो गए थे छोटा लड़का रामेश्वर पर्ची में सो रहा था बड़ा लड़का रोलेश्वर गणेश विसर्जन कर रात को शराब के नशे में घर आया और छोटे लड़के के साथ हावड़ा और हावड़ा की भेंट से मारपीट किया