गोबिंदपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देशानुसार प्रखंड कार्यालय के महिला पर्यवेक्षिका कल्पना कुमारी, मंजु सिन्हा, मीनु कुमारी, सुरुची सिंह सहित अन्य महिला पर्यवेक्षिकाओं के उपस्थिति में सोमवार की दोपहर 1 बजे सभी सेविकाओं को "लौ कोस्ट नौ कोस्ट" के पहल के तहत अनोखें तरीके से दी प्रशिक्षण