शनिवार को लखीसराय जिले भर में नहाय-खाय के साथ तीन दिवसीय जीवित पुत्रिका महाव्रत आरंभ हो गया. नहाय- खाय को लेकर शनिवार की तड़के से ही नदी घाटों एवं तालाबों पर महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है. पूर्वाह्न 9 बजे सूरजगढ़ा नगर परिषद के जकरपुरा बाबा धाम घाट पर नदी स्नान के लिए महिलाओं की भीड़ देखी गई. यहां महिलाएं नदी स्नान कर पूजा अर्चना किया.