मोदीनगर की नंदनगरी कॉलोनी में एक सर्राफा व्यापारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सोमवार को एक युवक ने सर्राफ की दुकान पर आकर जेवरात देखने का बहाना बनाया। सर्राफ सचिन कुमार ने बताया- युवक ने आठ तोले की सोने की चेन दिखाई। आरोपी ने चेन को कई बार देखा और अन्य जेवरात को दिखाने के लिए कहा।