आज यानी 30 जनवरी 2025 को ब्रोज जुमेरात दारीपुर चौक पर एक रोजा अजीमुसशान तालीमी बेदारी व पयाम में इंसानियत कॉन्फ्रेंस बस सिलसिला इफ्ततही प्रोग्राम शोभा हिफ़्जुल कुरान सेकेंडरी व आलीमा सीनियर सेकेंडरी के नाम से जलसा सजा है आम या जलसा दो नशिस्ट में मुनाकिद हुआ है 10:00 बजे दिन से 4:00 बजे शाम तक यह औरतों की जलसा है मगरिब से लेकर फजर तक ऑल माय क्राम के बयानात होंगे ये जलसा एक्सीलेंट एजुकेशन सेंटर आमगाछी दारीपुर चौक के निगरानी से स्पॉन्सर किया गया है!