विधायक प्रताप लाल गमेती और देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली के निर्देश पर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। गोगुंदा एसडीएम और PWD अधिकारियों ने मिशन स्तर पर कार्य करते हुए गोगुंदा से समीजा तक सड़क मार्ग और बिजली आपूर्ति बहाल की। पडावली से मादडी पुलिया को भी दुरुस्त किया गया।