मंगलवार की शाम करीब 6 बजे शामली के मोहल्ला पटेलनगर में रालोद के पूर्व जिला सलाहकार एवं पूर्व सभासद व समाजसेवी आशुतोष पंवार के आवास पर एक बैठक हुई। बैठक में पंजाब में आई बाढ़ और वहां के किसानों की स्थिति पर चर्चा हुई। आशुतोष पंवार ने कहा कि रालोद सुप्रीमों चौधरी जयंत सिंह को पंजाब के किसानों की मद्द के लिए आगे बढ़कर सरकार से सार्थक प्रयास कराने की जरूरत है।