बताते चले कि जनपद मिर्जापुर के चील थाना क्षेत्र के मवैया गांव पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गया है सोमवार की शाम 3:00 बजे मवैया गांव में बाढ़ की स्थिति काफी गंभीर हो गई है लोग अपने मवेशियों को लेकर विंध्य पर्वत काली खो पहाड़ पर पलायन कर रहे हैं कुछ परिवार अपने रिश्तेदारों के घर शरण लिए हुए हैं सोमवार शाम 3:00 72.60 सेंटीमीटर खतरे की निशान के ऊपरचल रही गंगा