फतेहपुर विधायक भबानी सिंह पठानिया ने वीडियो व्यान जारी कर फतेहपुर क़ी जनता से अपील क़ी है कि आगामी एक सप्ताह के भीतर सबंधित पटवारी से मिलकर बरसात दौरान हुए नुक्सान क़ी रिपोर्ट तैयार करवाये. इसी विषय पर बुधवार शाम 6 बजे मिली जानकारी अनुसार विधायक का कहना रहा उन्होने सभी पटवारीयों को निर्देश दे रखे हैं कि आगामी 6 दिन तक राजस्व सबंधी कार्यों को न करें.