गोमिया प्रखंड क्षेत्र के होसिर लहरिया टांड गांव में बिजली विभाग की लापरवाही बुधवार समय लगभग एक बजे सामने आया है।यहाँ के ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की बहुत बड़ा लापरवाही है।बिजली की तार विगत कई महीनों से झूल रही है।हलाकि इस संबंध में कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग से शिकायत की गई पर स्थिति जश का तश बना हुआ है।इस कारण गांव के लोग दहशत।