शिवहर शहर स्थित खेल भवन में गुरुवार शाम सात बजे मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप- 2025 ट्रॉफी गौरव यात्रा पहुची है. डीएम विवेक रंजन मैत्रेय व खेल प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया है. बताया कि खेल विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप-2025 का आयोजन 29 अगस्त से 07 सितंबर तक राज्य खेल अकादमी राजगीर में होगी।