प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रविवार दोपहर 3:30 बजे आगर के गुफा बर्डा स्थित मां तुलजा भवानी को जय भवानी मंडल के तत्वाधान में 51 फीट की चुनर चढ़ाई गई और माता रानी की पूजा अर्चना की चुनरी यात्रा चढ़ाने के दौरान बड़ी संख्या में आगे शहर सहित ग्रामीण अंचल से आए श्रद्धालु मौजूद रहे।