टॉडगढ़ हथुण। बुधवार दोपहर 12 बजे गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हथुण में शिक्षा की गुणवत्ता व सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में बुधवार को एक सराहनीय पहल की गई।भामाशाहों के सहयोग से शिक्षा के स्तर में होगा सुधार भानुजा माईन्स की ओर से विद्यालय को 51 टेबल-स्टूल का सेट भेंट किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, विद्यार्थी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।शिक्षा