गोला प्रखंड के डभातू में गणपति महोत्सव शुक्रवार रात प्रतिमा विर्सजन के साथ धूमधाम से संपन्न हो गया। इस दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा गाजे-बाजे के साथ भगवान गणेश जी की प्रतिमा को कोचलाटांड तक ले जाया गया। वहां से झूमते गाते हुए पुन: डभातू होते हुए कालीनाथ चौक स्थिति बडा तालाब में प्रतिमा का विर्सजन किया गया।