हरितालिका तीज व्रत पर सुहागन महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर रामानुजगंज के श्रीराम मंदिर में पूजा की.इसके बाद कथा श्रवण किया. रामानुजगंज में कन्हर नदी के तट पर स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में हरितालिका तीज के मौके पर सुबह से सुहागिन व्रती महिलाओं का तांता लगा रहा. तीज व्रती महिलाओं ने तीज का कथा श्रवण किया और भगवान शिव एवं माता पार्वती की आरती की.