तारापुर प्रखंड क्षेत्र में तीज व्रत और गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे आस्था और विश्वास के साथ मनाया गया. मंगलवार की संध्या बेला में भारतीयों ने चंद्रमा की आराधना की श्रद्धालुओं ने देर संध्या चंद्र देवता को अर्ध दिया. व्रती अनिता दास ने बताया कि इस पर्व को करने से न केवल परिवार में शांति और आर्थिक उन्नति होती है बल्कि शारीरिक कासन से भी मुक्ति मिलती है.