सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र में एक सरकारी शिक्षक ऑनलाइन गेमिंग की लत का शिकार हो गए। शिक्षक फूलचंद ने पिछले नवंबर से राजा मोबाइल गेम ऐप, रमी सर्किल, खेल प्ले रमी, रमी वॉर्स और दमन मोबाइल ऐप पर गेमिंग शुरू की। इस दौरान वे लगभग सवा करोड़ रुपए हार चुके हैं।फूलचंद की पत्नी उर्मिला ने बताया कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। दो बेटियों और एक बेटे की स्कू