मिहोंना गल्ला मंडी के पास किशोर के साथ एक अज्ञात आरोपी ने मारपीट कर दी।दरअसल शनिबार की रोज दोपहर करीब 2 बजे किशोर स्कूल से पढ़ कर बापस अपने घर जा रहा था तभी उसे अज्ञात आरोपी ने रोक लिया और बेरहमी के साथ मारपीट कर दी मारपीट की घटना के बाद किशोर ने घटना की पुलिस से शिकायत कर दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रबाई शुरू कर दी।