रुड़की गांव में भारी बारिश के चलते नदी का पानी गुरुद्वारा साहिब और आसपास के खेतों में घुस गया, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। पानी भरने से करीब 30 एकड़ में खड़ी धान और अन्य फसलें पूरी तरह से खराब हो गईं। गुरुद्वारा परिसर में भी पानी घुस जाने से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।