तहसील मडावरा के जलंधर गाँव के पास मोड़ पर बुधवार को शाम करीब 7 बजे एक बाइक असन्तुलित होकर गिर गई जिससे बाइक चालक घायल हो गया। घायल बाइक चालक कय्यूम हासमी मडावरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मडावरा में तैनात बताया गया है। जिसे मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से 108 एम्बुलेंस के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मडावरा में लाया गया।