*बच्चों को खिलाई गयी कृमिनाशक दवा* निजी, राजकीय स्कूलों, आंगनवाड़ी, चिकित्सा संस्थानों मे खिलाई गयी दवा* *वंचित रहे बच्चों को मोप अप दे पर खिलाई जाएगी दवा* सवाई माधोपुर। बच्चों के शारीरिक विकास, हीमोग्लोबिन स्तर, पोषण एवं बौद्धिक विकास के लिए उन्हें कृमि संक्रमण से बचाने को लेकर जिले में जिले में 22 अगस्त को कृमि मुक्ति दिवस आयोजित किया गया।