श्री गुरुगोरखनाथ श्री रामजन्मभूमि भंडारा आयोजन समिति कैथल द्वारा रामनवमी के अवसर पर 11 से 19 अप्रैल तक अयोध्या में राजा महल के सामने सरयू मार्ग पर यह भंडारा लगाया जाएगा। जहां से श्रीराम जन्मभूमि काफी नजदीक है। वीरवार सुबह शहीद स्मारक के सामने स्थित समिति कार्यालय से भंडारे के लिए सामग्री व श्रद्धालुओं के काफिले को रवाना किया।