उमरिया के जय स्तम्भ चौक वैष्णो देवी मंदिर पुजारी जी के द्वारा की गई संध्या आरती नगर वासी हुए आरती में शामिल बता आज सोमवार के शुभ अवसर पर पुजारी जी ने विशेष पूजा अर्चना कर माता की विभिन्न प्रकार का भोग लगाया गया एवं देवी जी के भगत कीर्तन गायन किया गया इस दौरान भक्तों ने देवी गीत की प्रस्तुति दिये वहीं उपस्थित भक्तों को पुजारी जी के द्वारा प्रसाद वितरण किया गय