झारखंड कॉलेज डुमरी के दानदाताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को MP डुमरी MLA को पत्र सौंपा।लिखा कि हम सभी विस्थापितों का हक और अधिकार का सम्मानजनक झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज स्थापना सन 1980 से लेकर आज तक जमीन दानदाताओं के लिए हक अधिकार के लिए कोई नियम नहीं बना है। जबकि कॉलेज की स्थापना होने से 45 वर्ष बीत चुका है।जानकारी अपराह्न करीब 6 बजे दी।