गांव तोलियासर में भी बाड़ कूदकर बीती रात चोर पोकर पुत्र मामराज मेघवाल के घर में घुसे। यहां चोर एक संदूक उठाकर ले गए और उसका लॉक तोड़ डाला। ये संदूक पास ही झाड़ियों में बरामद हो गया। वहीं गनीमत रही परिवार के गहने संबंधी सामान एक बिना ताले के खुले संदूक में रखा था जो चोर वहीं छोड़ गए। इस संदूक में महिला को अपना कुछ सामान इस संदूक में मिल गया। खैरियत है कि यहां