सिंगरौली जिले में आज एनसीएल मुख्यालय के विस्थापित लोगों ने घेराव किया है आपको बता दे कि लगभग 50 हजार से ज्यादा लोगों का विस्थापन NCL के द्वारा किया जाना है बावजूद बुनियादी सुविधाओं का लाभ न दिए जाने का आरोप लगाते हुए NCL के तीन मुख्य दरवाजों को विस्थापित लोगों ने बंद कर दिया, जिससे 6 घंटों से हंगामा की स्थिति निर्मित हो गई।पूरा मामला NCL मुख्यालय मोरवा का है