आज ही के दिन सन 1893 में शिकागो धर्म संसद के मंच से सम्पूर्ण विश्व को अपने ओजस्वी उद्बोधन से मंत्रमुग्ध कर दिया,यह तारीख हमें उस ऐतिहासिक क्षण का स्मरण कराती है । इस अवसर पर मुख्य वक्ता सांसद सुधीर जी गुप्ता का आतिथ्य तथा विषय पर सारगर्भित उद्यबोधन श्रवण किया इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य श्रीदुबेजी, समस्त प्रोफेसर छात्र उपस्थित थे,