मनोहर थाना क्षेत्र के कोलू खेड़ी मालियां ग्राम पंचायत के रतनपुरा गांव में विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र सहित 6 व्यक्तियों के डिमांड राशि 29 अक्टूबर 2024 को जमा होने के एक साल बाद भी विद्युत कनेक्शन नहीं मिला , ग्रामीण विद्युत कनेक्शन के लिए विभाग के लग रहे हैं लगातार चक्कर। विघुत विभाग ने बताया कि15 दिन पूर्व ही विद्युत ट्रांसफार्मर व तार जारी कर दिए गए हैं।