ऊना शहर के भडोलियां खुर्द में ढाबा संचालक कुलविन्द्र सिंह को गुरुवार शाम बोलेरो कैंपर में आए चार युवकों ने पिस्तौलनुमा हथियार दिखाकर धमकाया। शोर मचने पर आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने वाहन कब्जे में लेकर चंदू, वंश व दो अज्ञात पर केस दर्ज किया। ढाबा संचालक ने पहले भी तीन हजार की वसूली का आरोप लगाया है। एएसपी ने शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया।