सिरोही के घरट नेता बुझ फली में करंट लगने से 7 भैंस की मौत हो गई वही करंट से तीन भैंस झुलस गई। घटना की जानकारी मिलते आस पड़ोस के काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए, इधर सूचना मिलते सरपंच धनाराम गरासिया, पूर्व सरपंच रमेश रावल भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली और उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया।