गुरुवार को दोपहर तकरीबन 2:00 बजे बिलासपुर के राजकिशोर नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला बंद होने की वजह से गरीब मरीजों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है शिकायतकर्ताओं ने बताया कि इसकी वजह एनएचएम के विरोध प्रदर्शन और हड़ताल ही है। ऐसी स्थिति बनी है कि गरीब मरीजों को भटकना पड़ रहा है, इसके लिए सीधे तौर पर सरकार जिम्मेदार है।